इमेज मैजिक का प्रयोग कर जिफ ऐनिमेशन कैसे बनाएँ।

  • Posted on: 6 May 2020
  • By: dexter

इमेजमैजिक एक मुक्त सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग करके आप कई प्रकार के चित्र बना सकते हैं और उनमें बदलाव भी कर सकते हैं। इमेजमैजिक लगभग 200 से अधिक फॉर्मेट तैयार या बदल सकता है।

इमेजमैजिक में दो कमांड है जो काफी बढ़िया काम कर सकती है

  • कन्वर्ट (convert) 
    • इस कमांड से आप अपनी इमेज में बदलाव कर सकते हैं और उसका नया प्रतिरूप तैयार हो जाता है

  • मोगरीफाई (mogrify)
    • इस कमांड से आप इमेज में बदलाव करते हैं तो यह बदलाव उसी इमेज फाइल में अपडेट हो जाते हैं

चलिए देखें इसका प्रयोग एक छोटा सा ऐनिमेशन बनाने के लिए कैसे कर सकते हैं।

मान लीजिए मेरे पास 1 से लेकर 8 पीएनजी फाइल है। हर इमेज में थोड़ा थोड़ा बदलाव है जैसा कि नीचे दिखाया गया।

Bouncing ball frames

<तो इसे हम ऐनिमेशन में कैसे बदलेंगे। इसके लिए हम निम्नलिखित कमांड को देखेंगे।

convert file1 file2 file3 ..... fineN  Output.gif

अब असल में इसका प्रयोग ऐसे होगा।

convert 1.png 2.png 3.png ... 8.png ball.gif   

 // या फिर ऐसे //

convert *.png bb.gif   

दो चित्रों के परिवर्तन के बीच के समय को आप डिले (-delay) ऑप्शन से निर्धारित कर सकते हैं। 60 की संख्या 1 सेकंड को दर्शाती है तो 5 सेकंड के लिए हमें यह संख्या 300 रखनी पड़ेगी।

convert -delay 300 *.png bb.gif     // images change with a delay of 5 seconds.
(ऐनिमेशन बनाते समय ध्यान रखें कि आपकी डायरेक्टरी में कोई दूसरी फाइल ना हो और आप की फाइलें सही श्रृंखला में हो।)

इससे हमें कुछ इस प्रकार का ऐनिमेशन प्राप्त होता है।

Bouncing ball animation

 

तो देखा आपने कितना सरल है यह अब इसका आप प्रयोग करें और आनंद उठाए।

Add new comment

Image CAPTCHA
Enter the characters shown in the image.