हिन्दी ब्लॉग

ऐनमेशन का एक छोट परिचय।

  • Posted on: 28 May 2020
  • By: dexter

ऐनमेशन क्या है।

एनिमेशन एक शब्द है जो कि लैटिन भाषा के 2 शब्दों के अर्थ को मिलाकर बनाया गया है। यह दो शब्द है अनिमा (anima) जिसका अर्थ है श्वास आत्मा और दूसरा शब्द है अनिमेर (animare) जिसका अर्थ है जीवन की श्वास प्रदान करना । एनिमेशन को हिंदी में हम सजीवता भी बोल सकते हैं।

ग्न्यू/लिनक्स सिस्टम में अलग-अलग कमांड के बारे में सहायता कैसे पाएं

  • Posted on: 27 May 2020
  • By: dexter

एक ग्न्यू/लिनक्स यूजर/एडमिनिस्ट्रेटर होते हुए आपको कभी ना कभी कमांड लाइन पर काम करना ही पड़ेगा । ग्न्यू/लिनक्स सिस्टम में सैकड़ों कमांड होती है । कभी ना कभी आपको इन कमांड की बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता पड़ेगी। या फिर कभी आपको यह पता लगाने की आवश्यकता होती है कि जो काम आप करना चाहते हैं उसके लिए कोई कमांड उपलब्ध है क्या।

टाइम स्टैम्प पर आधारित फाइल शैल स्क्रिप्ट में कैसे बनाएं और उसमें डेटा कैसे स्टोर करें।

  • Posted on: 17 May 2020
  • By: dexter

ग्न्यू/लिनक्स एडमिनिस्ट्रेटर होते हुए आपको कभी ना कभी शेल स्क्रिप्ट के जरिए फाइल बनाने की आवश्यकता पड़ेगी इस फाइल का नाम यूनिक होना चाहिए और इसी फाइल में शेल स्क्रिप्ट से आप इंफॉर्मेशन कैसे लिखेंगे ।आइए इस पोस्ट में देखें।

इमेज मैजिक का प्रयोग कर जिफ ऐनिमेशन कैसे बनाएँ।

  • Posted on: 6 May 2020
  • By: dexter

Bouncing ball animation

इमेजमैजिक एक मुक्त सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग करके आप कई प्रकार के चित्र बना सकते हैं और उनमें बदलाव भी कर सकते हैं। इमेजमैजिक लगभग 200 से अधिक फॉर्मेट तैयार या बदल सकता है।

ग्न्यू/लिनक्स: नवीन सिस्टम का अपडेट और सॉफ्टवेयर मैनेजर

  • Posted on: 2 May 2020
  • By: dexter

आपने ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का उपयोग कर लिया है । तो इसके बाद जो पहला कार्य होता है वह है अपने सिस्टम को अपडेट करना।